NEXT 9 मई, 2025। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने शुक्रवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए गए।

संभागीय आयुक्त डॉ. सुरपुर ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी गंभीरता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जाए और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की समयबद्ध व अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अफवाहों को रोकने और उनसे सतर्क रहने पर विशेष जोर दिया गया। सोशल मीडिया पर अनावश्यक और भ्रामक सामग्री को रोकने के साथ-साथ आमजन को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस की नियमित गश्त को सुनिश्चित करने तथा हेल्पलाइन नंबर 100, 1090, 112 और साइबर हेल्पलाइन का व्यापक प्रचार करने पर बल दिया गया।
थानावार सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने और सभी स्थानों पर पर्याप्त मेडिकल किटें उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया गया, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत और अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के समस्त पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।