NEXT 10 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस की महत्त्वाकांक्षी “संविधान बचाओ रैली” की तैयारियों के तहत गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में कार्यकारिणी बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का मकसद आगामी रैली को सफल बनाना और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना था।

पूनरासर, सूडसर, बादनू व कुचोर मंडलों में सम्पन्न हुई इन बैठकों की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की। कांग्रेस नेता गोदारा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “इस रैली के जरिए सरकार से संविधानिक संस्थाओं की रक्षा हेतु मांग की जाएगी, साथ ही जातीय जनगणना की भी गुहार लगाई जाएगी। स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।”

बैठकों में संगठनात्मक रूपरेखा प्रस्तुत की गई जिसमें शामिल हैं:
- बूथ स्तर पर 11 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन
- ग्राम पंचायत अध्यक्ष व उनकी टीम की सक्रिय भूमिका
- ब्लॉक व मंडल कार्यकारिणियों में पदाधिकारियों को नेतृत्व हेतु विशेष प्रशिक्षण
- पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डीसीसी सचिव सोहन महिया, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू, मंडल अध्यक्ष सहीराम गोदारा (पूनरासर), राधाकृष्ण सूथार (सूडसर), मालाराम प्रजापत (बांदनू), जगराम कंसवा (कुचोर), कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष राजेश मंडा, एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

बैठक के दौरान रामप्रताप गोदारा, हरी सिंह रामकिरसन महिया, बिरजू महाराज, रामलाल खोड़, लंकैश, सोहनलाल मेघवाल, रेवंतराम गोदारा, डूंगराराम नैन आदि कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
राजेश मण्डा ने बताया कि इस जुटान के परिणामस्वरूप तैयारी की गई रूपरेखा के अनुसार शीघ्र ही श्रीडूंगरगढ़ में “संविधान बचाओ रैली” आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद में उपस्थिति सुनिश्चित करने की रणनीति है।