NEXT 2 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, सीए दिवस एवं डाक कर्मचारी दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त भाव-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर्स, डाक कर्मचारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान किया।

विधायक सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर्स समाज की रीढ़ हैं और कोरोना काल में उन्होंने जिस समर्पण और सेवा-भाव से कार्य किया, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया गया, उनका जीवन आमजन की सेवा में समर्पित है। सीए और डाक कर्मचारियों की भूमिका को भी विधायक ने महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, भाजपा मंडल महामंत्री मदन सोनी सहित कई वक्ताओं ने डॉक्टरों व सीए की भूमिका पर प्रकाश डाला। हेमनाथ जाखड़ ने अपने कैंसर उपचार का अनुभव साझा करते हुए डॉक्टरों को जीवनदाता बताया।

कार्यक्रम में डॉ. राजीव सोनी, डॉ. श्रीकिशन बिहानी, डॉ. मनीष कुमार जतराना, डॉ. अमित कुमार सोनी, डॉ. ललित पांडे, डॉ. आयुष जैन, डॉ. विनोद स्वामी, डॉ. सुनील गोयल, संजीवनी हॉस्पिटल की डॉ. निमिषा दयाल, भवानीशंकर सारस्वत, डॉ. किशन शर्मा, धन्वंतरी हॉस्पिटल की डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. ओमप्रकाश गोदारा, तुलसी सेवा संस्थान के डॉ. अंकित स्वामी, डॉ. राजकुमार सुथार, डॉ. प्रवीण गुप्ता, डॉ. के.के. व्यास सहित कई चिकित्सकों का अभिनंदन किया गया।

इसके साथ ही डाक विभाग के कैलाश स्वामी, दिनेश मीणा और सीए रवि शर्मा, प्रीति गुसाईं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गणपतराम प्रजापत, शहर भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, महेश राजोतिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन शिक्षाविद सुरेन्द्र चूरा ने किया।

