NEXT 30 जून, 2025। सामाजिक अंकेक्षण कार्मिक संघ राजस्थान की प्री-कैबिनेट मीटिंग एवं जनरल इलेक्शन रविवार को अभिनंदन सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ। इस मौके पर संगठन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध गठन किया गया।

बाबुलाल गर्ग ने बताया कि मीटिंग के दौरान प्रदेशभर से आए कार्मिकों ने सामूहिक विचार-विमर्श के बाद चुनाव प्रक्रिया की बजाय आपसी सहमति से कार्यकारिणी चयन को प्राथमिकता दी। डॉ. नरेंद्र कुमार जोशी को संगठन का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया, जबकि अखिलेश पारीक को प्रदेश उपाध्यक्ष, अभिषेक सिसोदिया को प्रदेश सचिव, पूनम वर्मा को प्रदेश महामंत्री, तनुज मित्तल को प्रदेश कोषाध्यक्ष, गणपत बैरवा व शहजाद को मीडिया प्रभारी तथा कपिल राज पुरोहित को सदस्य मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी में इकबालुद्दीन, राकेश भार्गव, सबा हाशमी, सोनिया साहू, विक्रम सिंह, विजेंद्र कुमार, मोहम्मद अली और अब्दुल हमीद को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया।
नई कार्यकारिणी के गठन के बाद मंच पर सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों का दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा
“यह पद मेरे लिए एक जिम्मेदारी है, पद से अधिक दायित्व है। संगठन की पारदर्शिता बनाए रखते हुए हम सभी सामाजिक अंकेक्षण कार्मिकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। आपकी आकांक्षाओं को पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता होगी।”
वहीं सचिव अभिषेक सिसोदिया ने कहा-
“हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करते हुए राजस्थान को सामाजिक अंकेक्षण में पूरे देश में अग्रणी बनाया जाए।”
कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए और पद की गरिमा बनाए रखते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यकारिणी के गठन की घोषणा के बाद राजस्थान भर के विभिन्न जिलों व ब्लॉकों से संसाधन व्यक्तियों द्वारा बधाई संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे संगठन में उत्साह और एकजुटता की लहर देखी गई।