NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को किया गया। इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए/प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की एक-एक हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही फोटो रहित मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से दी गई।

एसडीएम शुभम शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या किसी प्रविष्टि में सुधार के लिए 15 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति की जा सकती है। इसके लिए फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के साथ आवश्यक घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) प्रस्तुत करना होगा। आवेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, तहसीलदार, उपतहसीलदार या संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को व्यक्तिगत या डाक से दिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि नए मतदाता फॉर्म-6 और अनुलग्नक-4 के साथ बीएलओ के पास आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वीएचए, एनवीएसपी और सक्षम ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ श्रीवर्द्धन शर्मा ने एएसडी (12016) और नो-मैपिंग (2309) से संबंधित आंकड़े साझा किए। उन्होंने बताया कि पुनर्गठन के बाद विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में 51 नए बूथ बनाए गए हैं। वर्तमान में क्षेत्र में कुल 294 मतदान केंद्र हैं।
बैठक में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा (कांग्रेस), भवानी प्रकाश तावणिया (भाजपा), अशोक शर्मा (सीपीएम), रामदयाल सैनी (आरएलपी) सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। निर्वाचन शाखा से मोहम्मद आरिफ भाटी (सहायक प्रोग्रामर), नौरतमल शर्मा (एएलएमटी) और देवीलाल बाना (सूचना सहायक) भी उपस्थित थे।














