NEXT 29 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के 40 वार्डों में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जलदाय विभाग की ओर से समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं, जिससे आमजन को नापतौल कर पानी खर्च करना पड़ रहा है। अनियमित और अव्यवस्थित जल वितरण से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

पेयजल संकट के खिलाफ गुरुवार सुबह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक तहसील परिसर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से मटकी फोड़कर विरोध जताया गया।

प्रदर्शन में कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, ओमप्रकाश राठी, कन्हैयालाल सोमाणी, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, युवा नेता विमल भाटी, वरिष्ठ नेता राधेश्याम सारस्वत, मूलचंद स्वामी, रमेश व्यास, रमेश प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पेयजल संकट पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से तुरंत समाधान की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगें शामिल थीं:
- प्रतिदिन नियमित जलापूर्ति की जाए
- जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जाएं
- टैंकर सप्लाई व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे
- नई उच्च क्षमता वाली मोटरें लगाई जाएं
- अवैध जल कनेक्शनों पर कार्रवाई की जाए

इस मौके पर जलदाय विभाग की जेईएन साधना मीणा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।