NEXT 1 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रविवार को हुई भारी बारिश ने श्रीडूंगरगढ़ अंचल में हालात बिगाड़ दिए। कई मकान धराशाई हो गए और कई घरों में पानी भर गया। सबसे खतरनाक स्थिति बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे-11 पर देखने को मिली, जहां किनारों पर जगह-जगह गहरे कटाव बन गए हैं। ये कटाव किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ रोड पर सिखवाल उपवन और सीमेंट फैक्ट्री के पास हाईवे के किनारों पर बने ये कटाव हर समय मौत को खुली दावत दे रहे हैं। वाहन चालकों ने हाइवे निर्माण कंपनी पर रोष जताया।चालक महावीर प्रसाद, धनराज और महादेव ने बताया कि अगर रात के समय कोई वाहन गलती से साइड दबा दे तो दुर्घटना से बच पाना नामुमकिन हो जाएगा। उनका कहना है कि हर बरसात में यही स्थिति बनती है। कंपनी मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से तो भर देती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं करने से बारिश आते ही कटाव फिर उभर आते हैं।

रविवार को भारी बारिश के कारण हनुमान धोरा और राजकीय सदुदेवी पारख कन्या महाविद्यालय के सामने हाइवे पर पानी भर गया। कुछ समय के लिए जाम जैसे हालात हो गए। हालांकि सोमवार को हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने टैंकरों से पानी निकालकर राहत दी।

वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने हाइवे निर्माण कंपनी से मांग की है कि हाइवे किनारों पर बने खतरनाक खड्डों को तुरंत भरा जाए और पानी निकासी की पक्की व्यवस्था की जाए, ताकि समय रहते किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।



(फ़ोटो क्रेडिट: गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा)