NEXT 30 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नई किरण नशा मुक्ति अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में नशा मुक्ति किट वितरण व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सखा-सखी टीम के 10 विद्यार्थियों को डायरी, बॉलपेन, बैग, टी-शर्ट और जैकेट सहित नशा मुक्ति किट वितरित की गई।

विद्यार्थियों ने “नशा छोड़ो- जिंदगी से नाता जोड़ो”, “नशा मुक्त भारत- स्वस्थ भारत” जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
प्राचार्य महावीर नाथ ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और अभियान की सराहना की गई।















