NEXT 3 मार्च, 2025। जयपुर पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर बस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल में ड्रग्स डीलिंग की रिकॉर्डिंग भी मिली है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि आरोपी किशोर सिंह शेखावत (40), निवासी सरदारशहर, चुरु, रोडवेज बस का ड्राइवर है और नशे की तस्करी में संलिप्त था। पुलिस को सूचना मिली थी कि चुरु-जयपुर रूट पर चलने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बस को रोका और तलाशी ली, जिसमें 400 ग्राम डोडा-चूरा पाउडर और 125 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और ड्रग्स के साथ तस्करी में उपयोग की गई रोडवेज बस को जब्त कर लिया। आरोपी के मोबाइल की जांच में ड्रग्स डीलिंग से जुड़ी कई रिकॉर्डिंग मिली हैं। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां से हो रही थी और किन-किन लोगों से इसका संबंध है।
ड्रग्स तस्करी का नया तरीका
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि तस्कर अब सार्वजनिक परिवहन का उपयोग भी नशे की तस्करी के लिए कर रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी हुई है।