NEXT 26 मई, 2025। क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम (DST) ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर गांव में एक फार्म हाउस पर छापा मारते हुए पुलिस ने सट्टेबाजी के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया। यहां IPL मैचों पर करोड़ों के दांव लगाए जा रहे थे।
DST की इस कार्रवाई में जगदीश टाडा, आशु अरोड़ा, पंकज मित्तल, शंकरलाल शर्मा और विकास पाण्डेय को मौके से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने छापे के दौरान 17 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 2 टैबलेट, एक अटैची, एक LED टीवी और करोड़ों रुपए की सट्टेबाजी का रिकॉर्ड जब्त किया।
सूत्रों के मुताबिक यह नेटवर्क बीकानेर में सक्रिय क्रिकेट सट्टा किंग से जुड़ा हुआ था और बीते एक महीने से फार्म हाउस पर गुप्त रूप से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
पुलिस को इस कार्रवाई की पुख्ता जानकारी DST के कांस्टेबल लखविंदर सिंह से मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश दी। टीम में ASI रामकरण, महावीर, कानदान, लखविंदर सिंह, करणपाल और गणेश शामिल थे।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ जिला पुलिस की मुहिम आगे भी जारी रहेगी और ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।