रिड़ी और ऊपनी जीएसएस पर होगा कार्य, घरेलू और कृषि कनेक्शन रहेंगे प्रभावित
NEXT 25 जून, 2025। गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के 11 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 132 केवी जीएसएस रिड़ी और 132 केवी जीएसएस ऊपनी पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जाएगी।
विभाग के एईएन राजूराम मीणा ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक यह कार्य किया जाएगा। इस दौरान दोनों जीएसएस से जुड़े सभी 33 केवी फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी।
इन गांवों में नहीं आएगी बिजली
🔌 रिड़ी जीएसएस से जुड़े गांव
- रिड़ी
- जाखासर
- बाना
- इंदपालसर
- हफाना
- सराना जोहड़
- नौसिरया
🔌 ऊपनी जीएसएस से जुड़े गांव
- ऊपनी
- राजेडू
- बापेऊ
- कल्याणसर
कटौती के दौरान इन क्षेत्रों में घरेलू और कृषि दोनों प्रकार के कनेक्शन प्रभावित रहेंगे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे समय रहते आवश्यक तैयारियां कर लें ताकि बिजली बंदी के दौरान असुविधा से बचा जा सके।