NEXT 29 मार्च, 2025। सेरुणा थाना पुलिस ने शनिवार शाम राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि कुछ लोग मोरों का शिकार कर भाग रहे हैं। इस पर थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और एक घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंके गए पांच मृत मादा मोर बरामद हुए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई, जिस पर सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मुकेश की विशेष भूमिका रही। वन्यजीव प्रेमियों ने त्वरित कार्रवाई के लिए थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।