NEXT 26 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के गांव दुलचासर के जाट समाज भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जाट समाज दुलचासर की ओर से सामाजिक विकास कार्य के लिए महर्षि दयानंद छात्रावास व वीर तेजा मंदिर मैमोरियल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ को 5 लाख 1 हजार रुपये की सहयोग राशि समर्पित की गई।

कार्यक्रम में दुलचासर गांव के समाज बंधुओं ने ट्रस्ट के सदस्य तुलछीराम गोदारा, श्रवण जाखड़, चांद चाहर को सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर तुलछीराम गोदारा ने कहा कि जाट समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। युवाओं को समाज के महापुरुषों महाराजा सूरजमल, सर छोटूराम जाट आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे अपने समाज की समृद्ध परंपरा से प्रेरणा ले सकें।
श्रवण जाखड़ ने कहा कि युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारों की भी शिक्षा मिलनी चाहिए, जिससे वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें। वहीं, चांदजी चाहर ने 5,01,000 रुपये की सहयोग राशि देने के लिए दुलचासर जाट समाज का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दुलचासर के पूर्व सरपंच मोडाराम महिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. सोहनलाल गोदारा, रामेश्वरलाल महिया, सोहनलाल महिया, भंवरलाल महिया, शिवप्रकाश महिया, आसुराम गोदारा, कोजाराम कड़वासरा, आसाराम महिया, मांगीलाल महिया, मनोज महिया, रामलाल महिया, दुर्गाराम महिया, दानाराम महिया, भीखाराम महिया, आदुराम महिया, मालाराम महिया सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।