#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

नेशनल हाइवे 248A में धंसा डंपर, ड्राइवर बाल-बाल बचा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 जनवरी, 2025। नेशनल हाइवे जैसी सड़कों का अनायास ही धंस जाना ठेकेदारों और जिम्मेवारों की लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। अलवर शहर से निकल रहे नेशनल हाईवे 248A पर आज सुबह साढ़े 8 बजे एक डंपर सड़क में धंस गया। इसके परिणामस्वरूप सड़क पर करीब 25 फीट चौड़ा और गहरा गड्ढा बन गया। डंपर का आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का हिस्सा नीचे धंस गया, जिससे ड्राइवर की जान बच गई।


यह हादसा अलवर और रामगढ़ के बीच स्थित नेशनल हाईवे पर हुआ है, जिसे ढाई साल पहले 118 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया गया था। इस हाईवे पर टोल प्लाजा भी मौजूद है, और यहां पानी और सीवरेज की लाइन भी डाली गई थी। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक क्रेन से डंपर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन डंपर का वजन लगभग 20 टन होने के कारण वह नहीं निकल पाया। इसके बाद बड़ी क्रेन मंगवानी पड़ी।


डंपर के ड्राइवर, सहीराम ने बताया कि हादसा इतनी जल्दी हुआ कि उसे कुछ समझ भी नहीं आया और वह घबरा गया। हनुमान सर्किल से करीब 500 मीटर आगे अचानक सड़क धंसने के कारण उन्हें केबिन से बाहर निकलने का समय भी नहीं मिला। आस-पास के लोगों ने उनकी मदद कर उन्हें बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डंपर महज दो सेकंड में सड़क में धंस गया। इस हाईवे पर वाहनों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है और हादसा इस तरह की घटनाओं के लिए गंभीर चेतावनी है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group