NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सोमवार दोपहर जयपुर के हरमाड़ा इलाके में ऐसा मंजर दिखा, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए। तेज रफ्तार डंपर ने बेकाबू होकर एक के बाद एक 17 गाड़ियों को रौंद डाला। टक्कर इतनी भयानक थी कि कई लोगों के शरीर के टुकड़े हो गए। किसी का हाथ अलग पड़ा था, किसी का पैर।
हादसे में 27 लोगों को कुचल दिया। 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 13 लोग घायल हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जयपुर में डम्पर का कहर: 27 लोगों को कुचला, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हत्या का मामला दर्ज
https://www.facebook.com/share/r/1GyvJHLhzu/
300 मीटर तक चलता रहा मौत का ट्रक
हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हरमाड़ा की लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर हुआ। डंपर (नंबर RJ14 GP 8724) पेट्रोल पंप की ओर से हाईवे की तरफ जा रहा था।
हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र ने बताया कि डंपर खाली था, लेकिन रफ्तार इतनी तेज थी कि वह 300 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को कुचलता चला गया।
सड़क पर हर तरफ खून ही खून था। कई वाहन बुरी तरह मलबे में बदल गए।
डंपर के पीछे लिखा था-“दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर”
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले डंपर चालक की एक कार सवार से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसने गुस्से में रफ्तार और बढ़ा दी।
हादसे के वक्त लोग यह देखकर हैरान रह गए कि डंपर के पीछे लिखा था “दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर।” जो कुछ देर बाद मौत का पैगाम बन गया।
ड्राइवर नशे में था, लोगों ने मौके पर पकड़ा
डंपर चालक की पहचान कल्याण मीणा, निवासी विराटनगर (जयपुर) के रूप में हुई है। लोगों ने उसे मौके पर पकड़ लिया। वह नशे की हालत में था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
हादसे के बाद देर रात DCP ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने कार्रवाई करते हुए CI (ट्रैफिक) राजकिरण, ASI राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल महेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।















