NEXT 16 जनवरी, 2025। तबादलों के दौर में श्रीडूंगरगढ़ तहसील से भी तबादलों की खबर आई है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने एक आदेश जारी करते हुए 54 पटवारियों और 13 भू अभिलेख निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इनमें श्रीडूंगरगढ़ तहसील से लखासर पटवारी सुमन कुमारी को जसरासर तहसील के बिलनियासर भेजा गया है। और नोखा तहसील के मैनसर पटवारी मनीष को ऊपनी लगाया गया है।
इसके साथ ही गुसाईंसर के भू अभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध को बीकानेर के केसरदेसर जाटान भेजा गया है। और देशनोक के अति.आ. कानूनगो राजवीर सिंह राठौड़ को बाडेला लगाया गया है।
तबादलों के दौर में भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारियों का हुआ स्थानान्तरण, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ से कौन गया और कौन आया?

Published on:
