NEXT 22 जनवरी, 2025। राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर में मंगलवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) की स्थानीय इकाई द्वारा “कर्त्तव्य-बोध” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एबीआरएसएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी और अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य डॉ. शशिकांत ने की।

डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने जोर दिया कि बच्चों को भारतीय संस्कृति, संस्कार और मौलिक कर्तव्यों की शिक्षा प्रारंभ से दी जानी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शशिकांत ने कहा कि हम अक्सर अपने अधिकारों को याद रखते हैं लेकिन कर्तव्यों को भूल जाते हैं। परिवार, समाज और राष्ट्र की समृद्धि के लिए कर्तव्यों का पालन आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की।

एबीआरएसएम बीकानेर के सह-संयोजक तेजकरण चौहान ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के बीच के समय को कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चुना जाता है। उन्होंने मंच संचालन के दौरान इन महान व्यक्तियों के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार पुरोहित ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. अमिता जैन, डॉ. शशि बेसरबरियां, मीनाक्षी तंवर, रंजीता राजावत, डॉ. मीता सोलंकी, डॉ. सुदर्शना समेत अनेक शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहे।