#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सुबह- सुबह पालिका का अमला पहुंचा बाजार, गांधी पार्क के सामने नाली पर बने अवैध निर्माण को हटाया

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 2 मई, 2025। गांधी पार्क के सामने स्थित दुकानदारों द्वारा गंदे पानी की नाली पर अवैध रूप से चौकी बनाकर मलबा डाला गया, जिससे नाली जाम हो गई। परिणामस्वरूप गंदा पानी आम रास्ते पर बहने लगा और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस मामले को लेकर नगर पालिका को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। शुक्रवार सुबह नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने नाली पर बने अवैध निर्माण को हटाया और जमा मलबा साफ कर नाली के पानी के बहाव को पुनः सुचारू किया।

नगर पालिका प्रशासन ने संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी है कि भविष्य में नाली या सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group