NEXT 2 मई, 2025। गांधी पार्क के सामने स्थित दुकानदारों द्वारा गंदे पानी की नाली पर अवैध रूप से चौकी बनाकर मलबा डाला गया, जिससे नाली जाम हो गई। परिणामस्वरूप गंदा पानी आम रास्ते पर बहने लगा और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस मामले को लेकर नगर पालिका को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। शुक्रवार सुबह नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने नाली पर बने अवैध निर्माण को हटाया और जमा मलबा साफ कर नाली के पानी के बहाव को पुनः सुचारू किया।
नगर पालिका प्रशासन ने संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी है कि भविष्य में नाली या सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।