NEXT 14 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को मिल जनसमर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजस्थान कौशल आजीविका निगम (RSLDC) परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि “प्रकृति को हरा-भरा बनाना है, एक पेड़ माँ के नाम लगाना है।” उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाएं।

कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग विभाग के पूर्व निदेशक बद्रीलाल मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होशियार सिंह,
तथा निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वृक्षारोपण के साथ प्रदेशवासियों की कुशलता व समृद्धि की कामना भी की गई।
