NEXT 21 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत ने राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर लंबी चर्चा हुई।

सारस्वत ने कहा कि “सड़क हादसों को रोकना सिर्फ सरकार की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा।” इस पर राठौड़ ने सहमति जताते हुए बताया कि राजस्थान में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में सड़क निर्माण, यातायात प्रबंधन और जन-जागरूकता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर खास जोर दिया गया। राठौड़ ने बताया कि हाल ही में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। उस दौरान 200 विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क कार्य और 1 हजार करोड़ रुपये की नॉन पेचेबल सड़कें बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
ईको भारत संस्थापक सम्पत सारस्वत पिछले एक महीने से देशभर के सांसदों से मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि साल के अंत तक इस मुहिम को पूरे देश में ले जाया जाएगा।