NEXT 28 अप्रैल, 2025। चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जामसर पुलिस द्वारा सोलर केबल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।

थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को प्रार्थी संदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि टाटा और रिन्यू सोलर प्लांट नुरसर से 9 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा सोलर केबल चोरी कर ली गई है। इसके बाद पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया और आरोपी फते मोहम्मद पुत्र मखन खां निवासी नुरसर और सलीम पुत्र ताजु खां निवासी नुरसर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 7 किलो 574 ग्राम सोलर केबल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जप्त की गई।
इसमें थानाधिकारी रवि कुमार के साथ टीम में हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल विजय कुमार और कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार की सक्रिय भूमिका रही।