NEXT 2 मई, 2025। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पर आयोजित हवाईअड्डा सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का ऐसा विकास किया जाएगा कि बीकानेर आने वाले लोगों को लगे कि वे किसी खास जगह पर आए हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा
मेघवाल ने कहा कि उदयपुर की तरह बीकानेर को भी मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना है। यहां के होटलों की हॉस्पिटैलिटी पूरे देश में प्रसिद्ध है। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से शादियों के आयोजन में भी तेजी आएगी।

एयरपोर्ट तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सड़क होगी फोरलेन
एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए कि फ्लाइट के समय बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
वहीं पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि एयरपोर्ट से एनएच और एयरफोर्स गेट तक फोरलेन सड़क बनाने का 4.35 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
250 करोड़ से होगा एयरपोर्ट का विस्तार
एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बघेला ने बताया कि एयरपोर्ट का विस्तार दो चरणों में किया जाएगा। 23.83 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

पहले फेज में 5 एयरबस खड़े करने की सुविधा विकसित की जाएगी।दूसरे फेज में 11 एयरबस खड़े करने की क्षमता विकसित होगी।
कमेटी सदस्यों ने रखे कई सुझाव
बैठक में समिति सदस्यों ने बीकानेर-जयपुर फ्लाइट नियमित करने, एयरपोर्ट पर पर्यटन सूचना केंद्र खोलने, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने, नाल सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करने और कैंटीन सुविधा बेहतर करने के सुझाव दिए। मंत्री ने इन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, समिति सदस्य गुमान सिंह राजपुरोहित, डॉ. अशोक मीणा, पंकज अग्रवाल, संपत पारीक, महेन्द्र बोथरा सहित एयरलाइंस प्रतिनिधि, सुरक्षा एजेंसियों और एएआई के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।