ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, ढीली तारों, अधूरे फीडर और निष्क्रिय FRT टीम पर जताई नाराजगी
NEXT 5 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सावंतसर गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी समस्याओं ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। शुक्रवार को समिति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो AEN कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सूडसर तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणिया, रामेश्वर लाल, महावीर, गोपालराम, सन्तोष, प्रेमसुख, ईमिलाल, श्योपत, मनोज, रामकुमार, प्रेमसुख, जगदीश, सुभाष आदि मौजूद रहे।
FRT टीम नदारद, मामूली फॉल्ट भी दिनों-दिन रहते हैं बहाल
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नियुक्त फॉल्ट रिपेयर टीम (FRT) पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है। परिणामस्वरूप, मामूली तकनीकी खराबी भी कई-कई दिन तक दूर नहीं की जाती। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ढीली तारें बनी जानलेवा, खंभों की दरकार
गांव में कई जगह बिजली की तारें काफी नीचे झूल रही हैं, जो जान-माल को खतरे में डाल रही हैं। ग्रामीणों ने ऐसे स्थानों पर तुरंत खंभे लगवाने की मांग की है ताकि हादसों से बचा जा सके।
नए फीडर अधूरे, बिजली आपूर्ति चरमराई
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में निर्माणाधीन नए फीडरों का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। यदि इन्हें चालू कर दिया जाए तो बिजली की आपूर्ति में बड़ा सुधार आ सकता है।
फीडर क्रॉसिंग पर डाली जाए डबल केबल
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि फीडर क्रॉसिंग वाले क्षेत्रों में डबल केबल डाली जाए, ताकि आपात स्थिति में एक केबल फेल होने पर दूसरी से आपूर्ति जारी रखी जा सके।
2018 से लंबित ढाणी कनेक्शन, आज तक इंतजार
समिति ने बताया कि वर्ष 2018 में कई ढाणियों के लिए सिंगल फेज कनेक्शन हेतु आवेदन व शुल्क जमा करवाया गया था, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
समय पर समाधान नहीं तो होगा आंदोलन
समिति के सदस्यों ने स्पष्ट कहा है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी में AEN ऑफिस का घेराव करना पड़ेगा।