NEXT 5 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के 21 सुपरवाइजर्स और 200 बूथ लेवल अधिकारियों की एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने की। नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने पर्यवेक्षण किया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायतवार मतदाता सूचियां त्रुटिरहित और गुणवत्तापूर्ण तैयार हों। अर्हता 1 जनवरी 2025 के अनुसार कोई भी मतदाता नाम जुड़ने से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पवन कुमार और विधानसभा मास्टर ट्रेनर नौरतमल, सहीराम, मनीष कुमार व श्रवण कुमार ने सुपरवाइजर्स और बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। वहीं निर्वाचन शाखा के मुकेश कुमार, लीलाराम, भव्य कटारिया, पूरबचंद व मांगीलाल ने फॉर्मेट-ए व ए-1 तैयार करने में सहयोग किया।
सभी अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के तय कार्यक्रम के अनुसार कार्य समय पर और पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए गए।