श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय परिसर में हुई बैठक, अधिवक्ताओं से आह्वान
NEXT 25 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। न्यायालय परिसर में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित हुई। इसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरिता नौसाद ने अधिवक्ताओं से कहा कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) से जुड़े मामलों को अधिक से अधिक लोक अदालत और मध्यस्थता में रैफर किया जाए।

पीड़ितों को जल्दी मिले राहत
न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत और मध्यस्थता के माध्यम से मामले जल्दी सुलझ जाते हैं। इससे पीड़ित पक्ष को लंबी कानूनी प्रक्रिया से राहत मिलती है और मुआवजा भी समय पर प्राप्त होता है।
अधिवक्ताओं से अपेक्षा
उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे आगे आएं और ऐसे प्रकरणों को लोक अदालत तक पहुँचाने में सहयोग करें। न्याय व्यवस्था का उद्देश्य सिर्फ फैसले देना नहीं, बल्कि समाज में न्याय को सुलभ और सस्ता बनाना भी है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में बार संघ श्रीडूंगरगढ़ के बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, अपर लोक अभियोजक सोहन नाथ सिद्ध, अधिवक्ता जगदीश बाना, बृजलाल बारोटिया, गणेशाराम, सुखदेव व्यास, तालुका कोर्ट के सचिव जगदीश चौधरी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।