NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन (पंजीकृत), राजस्थान की उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा और विकास अधिकारी पंचायत समिति को मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि मंत्रालयिक संवर्ग के कैडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉब चार्ट को लेकर सरकार ने पहले जो निर्णय लिए हैं, वे उनके हित में हैं, लेकिन अब कुछ छद्मनाम और बेनाम शिकायतें कर उन फैसलों में अड़ंगा डालने की कोशिश की जा रही है। संगठन का कहना है कि ये शिकायतें पूरी तरह मिथ्या हैं और दुर्भावना से प्रेरित हैं।
संगठन ने मांग की है कि इन शिकायतों को गंभीरता से न लेकर पूर्व में लिए गए निर्णयों को ही प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग इन झूठी शिकायतों के आधार पर जो कार्यवाहियां कर रहा है, वे कर्मचारियों में असंतोष फैला रही हैं।
ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक अध्यक्ष सोहनराम इंदलिया, संरक्षक भोमराज गोदारा, ब्लॉक महामंत्री गोविंद मीणा, जय प्रकाश महावर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।