NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहीद हेमू कालानी पार्क में बुधवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज लहराया। विधायक ने कहा कि देशभक्ति की भावना हर घर में कायम रहनी चाहिए और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव गर्व और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए। विधायक ने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास का जिक्र करते हुए नई पीढ़ी को सीख लेने की बात कही।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, भवानी प्रकाश तावनिया, भाजपा देहात जिला मंत्री भरत सुथार, पवन नाई, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह शेखावत, लोकेश गौड़, मंडल महामंत्री मदन सोनी, हेमनाथ जाखड़, रामसिंह जागीरदार सहित पालिका की टीम, वार्डवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शहीद हेमू कालानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और वक्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही पार्क में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सुरेंद्र चुरा ने किया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे लहराकर स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिकों से तिरंगा लहराने का आह्वान किया गया।

