#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ ज्ञानशाला में परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 फरवरी, 2025। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में ज्ञानशाला परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि देवेंद्र कुमार के सान्निध्य में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत मुनि के मंगलपाठ से हुई। उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों व संस्कारों का महत्त्व समझाया तथा बताया कि ज्ञानशाला के माध्यम से बाल पीढ़ी में सदसंस्कारों का बीजारोपण कैसे किया जाता है।
सम्मानित ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिकाएं
शिशु संस्कार भाग 1 से 5 तक के ज्ञानार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विशेष रूप से, श्रेष्ठ ज्ञानार्थी पुरस्कार युवराज चोपड़ा, दिव्यांश पुगलिया और महिका मालू को दिया गया, जबकि श्रेष्ठ प्रशिक्षिका तनवी मालू को भी सम्मानित किया गया।
सहयोग से आयोजन सफल
कार्यक्रम का संचालन साक्षी दूगड़ ने किया, जबकि प्रशिक्षिकाओं का भी विशेष योगदान रहा। मुख्य प्रशिक्षिका मंजू बोथरा, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, संयोजक के.एल. जैन, व्यवस्थापक मंजू बोथरा और प्रशिक्षिका नीतू बोथरा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से उपस्थित सभी ज्ञानार्थी व अभिभावक उत्साहित नजर आए और ज्ञानशाला के इस प्रयास की सराहना की।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group