बैठक में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अतिक्रमण और गंदगी पर जताई चिंता
NEXT 7 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। लोक समता समिति श्रीडूंगरगढ़ की आवश्यक बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। बैठक में तहसील क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से कस्बे में अतिक्रमण, गंदगी और यातायात अवरोध के मुद्दे सामने आए।
संभागियों ने कहा कि कस्बे में जगह-जगह बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। मुख्य पोस्टऑफिस और एसबीआई बैंक के सामने कीचड़ और कचरे के ढेर लगे रहते हैं। इससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
बैठक में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत को उपाध्यक्ष तथा सीताराम सुथार को संयुक्त मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने की।
समिति ने नगरपालिका प्रशासन से कस्बे की सफाई व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।