NEXT 12 जून, 2025। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए बीकानेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लखासर टोल प्लाजा पर गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 41 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

टोल प्लाजा प्रबंधक सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सड़क पर चल रहे वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराना था।

शिविर के दौरान डॉ. शंकर राणाव एवं उनकी चिकित्सा टीम ने नेत्र परीक्षण किया। इस मौके पर टोल प्रबंधन की ओर से रितेश कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुनील सिंह ने कहा कि, “हमारा प्रयास रहता है कि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समय-समय पर प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं।”
नेत्र जांच शिविर के माध्यम से जागरूकता फैलाते हुए टोल प्रबंधन ने यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा के लिए केवल नियमों का पालन ही नहीं, बल्कि वाहन चालकों की सेहत का ध्यान रखना भी अत्यंत आवश्यक है।