जरूरतमंद विद्यार्थियों व चालकों को दिए जाएंगे निःशुल्क चश्मे
NEXT 6 जून, 2025। विद्यार्थियों की आंखों की रोशनी सुधारने की दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जुलाई माह में प्रदेशभर के सभी राजकीय विद्यालयों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्थित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने की।

कुणाल ने बताया कि यह शिविर शाला स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के तहत संचालित होंगे। शिविरों में विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल वाहनों के चालकों की आंखों की जांच भी निःशुल्क की जाएगी। जांच के बाद जिन छात्रों या चालकों को जरूरत होगी, उन्हें निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
मिड-डे मील, अटेंडेंस और नामांकन पर भी दिए निर्देश
बैठक में शिक्षा सचिव ने मिड-डे मील से जुड़ा डेटा शीघ्र शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवेशोत्सव के तहत नामांकन की दैनिक मॉनिटरिंग करने को कहा। ड्रॉपआउट रोकने और नामांकन डेटा को विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) से लिंक करने के निर्देश भी दिए गए।
स्टूडेंट अटेंडेंस ऐप के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को समय पर टेक्स्ट बुक्स और वर्कबुक्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, PMU टीम के सदस्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।