NEXT 7 फरवरी, 2025। बाबा रामदेव जी की दशमी पर गांव मोमासर के पर्यावरण स्थल पर मेला एवं कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में विभिन्न भार वर्गों में जतीन हामूसर, सुभाष मोमासर, अभीजीत मोमासर और अंकित बग्गड़ विजेता बने।

मेला किशोर का खिताब आदित्य श्रीडूंगरगढ़ ने जीता, जबकि मेला केसरी का खिताब परमेश्वर पूनियां को मिला। विजेताओं को उपसरपंच जुगराज संचेती की अगुवाई में मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जेठाराम भामूं भी सक्रिय रहे।