#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

राजस्थान में फर्जी डॉक्टरों का कहर: 10 दिन में दो मासूमों की मौत, श्रीडूंगरगढ़ में पैर पसार रहे झोलाछाप

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 4 मार्च, 2025।  राजस्थान में फर्जी डॉक्टरों के इलाज से लगातार बच्चों की मौत हो रही है। पिछले 10 दिनों में दो नाबालिग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालिया मामले चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों से सामने आए हैं।

चित्तौड़गढ़ के रतनपुरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर गोपाल दत्ता के इलाज से 8वीं कक्षा की छात्रा विशाखा धाकड़ की मौत हो गई। घटना के 12 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम इलाज कर रहा है।

इलाज के नाम पर तीन घंटे तक रोका, बिगड़ गई हालत

रतनपुरा गांव की 15 वर्षीय विशाखा धाकड़ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थी। 21 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर शिक्षक ने उसके पिता संतोष धाकड़ को सूचना दी। पिता उसे गांव के झोलाछाप डॉक्टर गोपाल दत्ता के पास ले गए।

दत्ता ने बच्ची को ड्रिप चढ़ाई और दवाइयां दीं। करीब तीन घंटे तक इलाज करने के बाद जब उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि उसे सरकारी अस्पताल ले जाएं। रावतभाटा उपजिला अस्पताल से बच्ची को कोटा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घर को बना लिया नया क्लिनिक, प्रशासन बेखबर

बच्ची की मौत के बाद गोपाल दत्ता ने अपना क्लिनिक बंद कर दिया, लेकिन अब उसने घर पर ही इलाज शुरू कर दिया है। जब पत्रकारो की टीम झोलाछाप डॉक्टर के घर पहुंची तो वहां चारपाई पर मरीजों का इलाज हो रहा था। ड्रिप की बोतल रस्सी के सहारे लटकी थी, और मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

जांच के दौरान खुलासा

मामले की जांच कर रहे BCMO (ब्लॉक चीफ मेडिकल ऑफिसर) ने जब आरोपी से पूछताछ की तो वह कोई प्रमाणपत्र नहीं दिखा सका।

  • BCMO: आपके पास पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का सर्टिफिकेट है?
  • गोपाल दत्ता: नहीं है।
  • BCMO: क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन है?
  • गोपाल दत्ता: नहीं है सर।
  • BCMO: तो फिर इलाज कैसे कर रहे हो?
  • गोपाल दत्ता: मैंने कोई इंजेक्शन नहीं लगाया।

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

बच्ची की मौत के बाद भी आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण इलाकों में फर्जी डॉक्टरों की बढ़ती संख्या प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है। मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ऐसे फर्जी चिकित्सकों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में भी झोलाछाप डॉक्टर पैर पसार रहे हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चूरू–सादुलपुर रेलखंड पर सब-वे का काम शुरू, कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द और कुछ का रूट बदलेगा🟢 100 साल के रेलवे पेंशनर का बना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, रेलवे देगा अब डबल पेंशन🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी