NEXT 15 फरवरी, 2025। राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को बी.ए. फाइनल वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ताज एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रभारी जितेंद्र भाटी ने बी.ए. फाइनल वर्ष की छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधासंबल योजना के तहत कार्यरत प्रो. डॉ. कमलसिंह, डॉ. आनंद नारायण, डॉ. चित्रा आचार्य, डॉ. प्रभा शेखावत, डॉ. ऋचा एवं डॉ. प्रियंका श्रीमाली को उनके उत्कृष्ट अध्यापन कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन छात्रों एवं शिक्षकों के मधुर संवाद और भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।