NEXT 4 जून, 2025। क्षेत्र के गांव बिग्गा में एक व्यक्ति की कृषि भूमि में जबरन घुसकर तारबंदी की पट्टियाँ तोड़ने, चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महेन्द्र कुमार तापड़ीया (49) निवासी बिग्गा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी संयुक्त खातेदारी कृषि भूमि (खाता संख्या नया 65, खसरा नंबर 398, रकबा 17.5500 हैक्टेयर) पर पिछले 12 वर्षों से तारबंदी कर रखी गई थी। 16 मई को वह जब खेत पर पहुंचा, तो देखा कि खेत के उत्तरी तरफ की सीमा में लगी लोहे की पट्टियाँ ट्रैक्टर से तोड़ दी गई थीं और 4-5 पट्टियाँ गायब थीं।
आरोप है कि पड़ोसी हनुमानाराम पुत्र मोहनराम जाट और उसका पुत्र देवीलाल निवासी बिग्गा ने खेत में अवैध रूप से प्रवेश कर पट्टियाँ चुराईं। जब पीड़ित ने उनसे बात की, तो दोनों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि देवीलाल लगातार धमकियाँ दे रहा है और अब उन्होंने खेत के रास्ते से आने-जाने पर भी रोक लगा दी है।
मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने महेन्द्र कुमार की लिखित रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप को सौंपी गई है।