NEXT 10 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई श्रीडूंगरगढ़ व सूडसर की संयुक्त बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां ने की। बैठक में किसानों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया, खासकर एमएसपी मूंगफली खरीद में फर्जी गिरदावरी के मामले को लेकर नाराजगी जताई।

किसानों ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर पटवारियों ने गिरदावरी में गलत फसल दर्ज की और काट-छांट कर मनमाने तरीके से टोकन कटवाए, जिससे असली किसानों को नुकसान हुआ। संगठन ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार पटवारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
किसान संघ ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों के भीतर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और वंचित किसानों को नए टोकन जारी कर टोकन सूची सार्वजनिक नहीं की गई, तो संगठन धरना देने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस मौके पर किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपने पहुंचा।
बैठक में जिला अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्नेसिंह, श्रवणसिंह पुंदलसर, बलवंत सेन, महेंद्रसिंह, गजेंद्रसिंह, अरुण दर्जी, और सुंदरलाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।















