4 दिन तक बादल बरसेंगे, कई जिलों में येलो अलर्ट, फसलों के नुकसान का खतरा बढ़ा, किसानों की धड़कनें तेज
NEXT 30 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। हल्की बूंदाबांदी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस समय खेतों में मोठ, बाजरा और मूंग की फसलें पकाव पर हैं। किसान लावणी में जुटे हैं, लेकिन अब बारिश की आशंका से माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बरसात की संभावना जताई है। विभाग ने 3 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बरसात और वज्रपात का अलर्ट है- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, तिजारा, कोटा, करौली सहित कई जिले प्रभावित रहेंगे।

“फसलें पक चुकीं, अब बारिश नुकसान करेगी”
सातलेरा गांव के किसान किशनलाल जाखड़ कहते हैं कि “खेतों में फसलें पूरी तरह पक चुकी हैं। अब अगर तेज बरसात होती है तो फसलें गिर सकती हैं और नुकसान की संभावना ज्यादा है।” किसानों का कहना है कि कटाई के साथ-साथ फसल भंडारण में भी दिक्कत आ सकती है।
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में हल्की बूंदाबांदी
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में नमी बढ़ने से खेतों में लावणी का काम प्रभावित हो सकता है। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रही तो फसलें खेतों में ही खराब हो सकती हैं।















