#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बिजली की बदहाली और मंडी की बदइंतजामी को लेकर भड़के किसान, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 9 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सांवतसर में बिजली की लचर व्यवस्था और कृषि मंडी में किसानों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने FRT टीम पर लापरवाही के आरोप लगाए और गांव की वर्षों पुरानी समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग की।

बिजली तार ढीले, कनेक्शन अटके, फीडर अधूरा

किसानों ने बताया कि गांव में कई जगह बिजली के तार ढीले लटक रहे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। वहीं नया फीडर अधूरा पड़ा है, जिससे किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही। फीडर क्रॉसिंग पर डबल केबल डालने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा 2018 से लंबित सिंगल फेज ढाणियों के कनेक्शन भी अब तक जारी नहीं हुए हैं।

मंडी में नहीं सुविधाएं, किसान बेहाल

संघ ने कृषि मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का मुद्दा भी उठाया। ज्ञापन में ग्रेडिंग मशीन की व्यवस्था, किसान भवन खोलने और सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की गई। किसानों का कहना है कि मंडी में न तो छाया की उचित व्यवस्था है, न ही पानी और सफाई, जिससे फसल बेचने आए किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

संगठन के कई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर संगठन मंत्री हीराराम, जिला अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, सूडसर तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां, बलवंत सैन, धन्नेसिंह, श्रवण सिंह पुण्दलसर, मनोज बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई, श्योपत बिश्नोई, अमित बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, राकेश बिश्नोई, अरुण दर्जी, सुनील पेड़ीवाल, रणजीत सिंह, मनोहर सिंह, सुभाष, विजयपाल, अंतुराम, लिछूराम, प्रभु, मनमोहन सहित कई किसान मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 माँ तनोट राय दरबार के लिए याराना पैदल यात्री संघ की रवानगी 22 अगस्त को🟢 गुरु के मार्ग से परम वैभव की ओर: श्रीडूंगरगढ़ में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी