NEXT 29 जनवरी, 2025 । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र ईमानदारी में हमेशा आगे रहा है। यहां का हर नागरिक परोपकार हो या किसी की खोई हुई कोई वस्तु, हर किसी की मदद ईमानदारी के साथ करते आए हैं।आज फिर एक किसान ने मदद की अपील की है। जानकारी के अनुसार सातलेरा गांव के किसान शंकरलाल जाखड़ ने मदद की अपील करते हुए बताया कि आज दोपहर को बाजार से कृषि मंडी जाते हुए उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया।
किसान द्वारा मंडी से लेकर बाजार तक पूरी छानबीन करने के बाद भी फोन नहीं मिल पाया। थक हार कर किसान ने मदद की गुहार लगाते हुए मोबाइल फोन मिलने पर लौटने की अपील की है। जाखड़ ने बताया कि फोन लौटाने वाले शख्स को इनाम भी दिया जाएगा। अगर किसी भाई को मोबाइल फोन मिला हो तो वो ईमानदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए मोबाइल नंबर 9928023965 पर सूचित कर सकते हैं।