NEXT 11 जून, 2025। भारतीय किसान संघ बीकानेर ने राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा नकली खाद और बीज बनाने व बेचने वाले व्यापारियों के विरुद्ध की गई छापेमारी पर आभार प्रकट किया है। संघ ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए एसडीएम उमा मित्तल को कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है, लेकिन इस अभियान को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि जिन व्यापारियों व दुकानदारों के पास से नकली खाद, बीज व कीटनाशक जब्त किए गए हैं, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, उन कृषि विभाग के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए, जिनकी मिलीभगत से यह गोरखधंधा वर्षों से चल रहा था।
ज्ञापन में बताया गया कि नोखा व बीकानेर में पूर्व में भी नामी कंपनी ईफको के थैलों में नकली डीएपी भरते हुए लोगों को पकड़ा गया था। यह भी आरोप लगाया गया कि संबंधित कंपनी के प्रबंधक के रिश्तेदार इस धंधे में शामिल थे, लेकिन विभागीय जांच में सैंपल ‘शून्य’ कर दिए गए, जबकि मौके पर पूरा स्टॉक नकली पाया गया।
किसान संघ ने आरोप लगाया कि बीकानेर जिले में कृषि अधिकारियों के रिश्तेदारों द्वारा खाद-बीज की दुकानें चलाई जा रही हैं और कुछ में अधिकारियों की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी भी है। एक ही लाइसेंस पर कई दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिनका भौतिक अस्तित्व तक नहीं है।
संगठन ने मांग की कि जिले की प्रत्येक खाद-बीज दुकान से नमूने लेकर जांच की जाए ताकि नकली उत्पादों की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके। देहात क्षेत्रों में लूट की स्थिति और अधिक गंभीर बताई गई है। छतरगढ़ क्षेत्र में तो नकली कीटनाशकों से भरी गाड़ी को मुख्य सड़क पर खाली करते हुए देखा गया, जिसकी जांच की मांग की गई है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बीकानेर में मूंगफली गोटा मीलों द्वारा मूंगफली बीज के नाम पर नकली माल बेचा जा रहा है। जिले में अभी तक डीएपी की कोई रेक नहीं आई है, फिर भी बाजार में डीएपी मिल रही है, जो शक पैदा करती है कि यह नकली है। जिन व्यापारियों के पास एक से अधिक गोदाम हैं, उनके केवल एक ही गोदाम की जांच की गई है।
अंत में किसान संघ ने मांग की कि जयपुर या अन्य किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए तथा ईफको को इस प्रकरण में सहभागी बनाया जाए। संगठन ने चेताया कि यदि जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान संघ आंदोलन की राह पर जा सकता है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सूडसर तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां, जिला कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सैन, राजेंद्र प्रसाद नायक, कोजू सिंह, बाबूलाल नायक, प्रभूराम, श्रवण,संजू सैन , दुलीचंद आदि मौजूद रहे।