NEXT 16 मार्च, 2025। फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत श्रीडूंगरगढ़ तहसील में 17 से 22 मार्च तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी (भू अभिलेख) कविता गोदारा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अधिकतम किसानों का पंजीकरण कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
श्रीडूंगरगढ़ में कहां और कब होंगे शिविर:
➡ 17 से 19 मार्च: पूनरासर, धीरदेसर चोटियां, कल्याणसर, उदरासर, सुरजनसर और जाखसर।
➡ 20 से 22 मार्च: तोलियासर, मोमासर, बिग्गा, मिंगसरिया, सोनियासर मीठिया और कितासर बीदावतान।
इसके अलावा, बीकानेर, नोखा और पूगल तहसीलों में भी इसी अवधि में शिविर लगाए जाएंगे। लूणकरणसर, कोलायत और छत्तरगढ़ तहसीलों में पूर्व में आयोजित शिविरों के फॉलो-अप शिविर भी होंगे।
कविता गोदारा ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर शिविरों में पहुँचें और पंजीकरण सुनिश्चित करें। इससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों से जुड़ सकेंगे।