#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट: मार्च के पहले सप्ताह आयोजित होंगे विभिन्न शिविर, श्रीडूंगरगढ़ में 3 से 8 मार्च तक

By Next Team Writer

Updated on:


NEXT 3 मार्च, 2025। फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत मार्च के प्रथम सप्ताह विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी (भू अभिलेख) कविता गोदारा ने बताया कि बीकानेर तहसील के मूंडसर, कतरियासर, दाउदसर, कानासर और लाखूसर में 3 से 5 मार्च तक, नालबड़ी, लालमदेसर, शेरेरा, जयमलसर, बंबलू और सूरतसिंहपुरा में 6 से 8 मार्च तक शिविर होंगे।
नोखा तहसील के कुदसु, भादला, मुकाम, सिंझगुरु, जांगलू, उदासर और बीरमसर में 3 से 5 मार्च तक तथा बीकासर, नाथूसर, मोरखाना, गोंदुसर, स्वरूपसर और पिथरासर में 6 से 8 मार्च तक शिविर होगा।


कोलायत के गजनेर, मंडाल चारणान, चकबंधा नंबर 1, नाइयों की बस्ती, चक विजयसिंहपुरा, हाडला भटियान, अक्कासर, झझू, गोविंदसर, पैंथरों की ढाणी और रणधीसर में 3 से 5 मार्च तक शिविर होंगे।
छत्तरगढ़ के महादेववाली, खारवाली, कृष्णनगर, तखतपुरा, सांसरदेसर, 8 एडब्ल्यूएम आवा में 3 से 5 मार्च तथा एक एसएम शेरपुरा, 10 जीएम, रामनगर, केला और चार एडब्लूएम में 6 से 8 मार्च तक शिविर होंगे।
पूगल के बराला और नाडा में 3 से 5 मार्च तथा थारुसर और कंकराला में 6 से 8 मार्च तक शिविर होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास, कीतासर भाटियान, बाडेला, जालबसर, जोधासर, दुलचासर में 3 से 5 मार्च तथा रीडी, राजेडू, आडसर, डेलवा, धनेरू और दुसारणा पुंडरीकजी में 6 से 8 मार्च तक शिविर होंगे।
लूणकरणसर के बालादेसर, रामसरा, राजासर उर्फ करणीसर, सोढ़वाली और खोडाला में 3 से 5 मार्च तथा राजपुरा हुड़ान, साबनिया, मकड़ासर और मनाफरसर में 6 से 8 मार्च तक शिविरों का आयोजन होगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना