NEXT 22 जनवरी, 2025। सर्दी और तुलवाई में देरी- इन दोनों मारों से परेशान किसान अपने ट्रैक्टर को साइड में लगाकर अपनी बारी का इंताजर कर रहे हैं। धीमी गति से चल रही तुलवाई के चलते किसान सर्दी में ठिठुरते हुए अपनी रात बिता रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ के कृषि उपज मंडी से लेकर नेशनल हाइवे स्थित उपखण्ड कार्यालय परिसर तक ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी हुई है।
किसानों की इस समस्या को लेकर किसानों की उचित समय पर मूंगफली तुलवाई करवाने की मांग के साथ किसान संघ ने एसडीएम उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के सूडसर अध्यक्ष बजरंग बिश्नोई ने कहा कि कृषि मंडी में मूंगफली की होने वाली सरकारी खरीद में हो रही देरी के चलते क्षेत्र के हजारों किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।

किसान लगातार अपनी मूंगफली से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर 4 किलोमीटर लंबी लाइन में हाईवे पर खड़े हैं। सर्दी के मौसम में किसानों को इस तरह सड़कों पर खड़ा रहने को मजबूर करना मंडी प्रशासन की लापरवाही व हठधर्मिता को दर्शाता है। पुण्दलसर के श्रवणसिंह ने कहा कि एक और जहां किसानों को इस तरह खड़ा करके प्रताड़ित किया जा रहा है वही मंडी में भ्रष्टाचार भी चरम पर है।
ज्ञापन के दौरान साथ में उपस्थित मुकेश, बजरंग बिश्नोई, सांवरमल भामू, पूनमचंद, बलवंत नाई ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार एसडीएम से लगाई।