गोदामों पर छापेमारी, 468.25 क्विंटल बायो स्टिमुलेंट जब्त, 4 फर्मों के गोदाम सीज
NEXT 22 जून, 2025। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार व रविवार को बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कृषि आदानों की जांच एवं जब्ती का निरीक्षण किया। मंत्री मीणा ने गोदारा एग्रो एजेंसी, नई अनाज मंडी से जब्त 468.25 क्विंटल ग्रीन अर्थ एग्रो केमिकल्स द्वारा उत्पादित बायो स्टीमूलेंट को बीकानेर कोलायत क्रय-विक्रय सहकारी समिति को सुपुर्द किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय निरीक्षक सघन निगरानी रखें तथा बीज, उर्वरक और कीटनाशी विक्रेताओं एवं निर्माताओं के परिसरों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि आदानों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी निरीक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
भूरा कॉम्प्लेक्स में ताबड़तोड़ छापे, सुबह तक चली कार्रवाई
रविवार सुबह तक चली इस कार्रवाई में कृषि विभाग ने भूरा कॉम्प्लेक्स स्थित चार गोदामों पर छापेमारी की। गोदामों की वैध अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन सभी गोदाम लाइसेंस में पंजीकृत नहीं पाए गए। इस पर उन्हें अवैध घोषित कर सीज कर दिया गया।
कई क्विंटल कृषि आदान जब्त, 32 सैंपल जांच को भेजे गए
संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि विभिन्न अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में—
- 6950 किलो उर्वरक जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति से
- 226 लीटर कीटनाशी व 150 किलो सल्फर जेपी खाद बीज एजेंसी से
- 680 किलो बीज व 2191 किलो उर्वरक शिव शक्ति खाद बीज भंडार से
- 860 लीटर कीटनाशी शिव शक्ति खाद बीज भंडार से
- 5560 किलो बीज, 2372 किलो उर्वरक, 50 किलो कीटनाशी अन्नदाता एग्रो एजेंसी से
जब्त किए गए। निरीक्षण के दौरान कीटनाशी के 16, उर्वरक के 13 और बीज के 3 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
एफआईआर की तैयारी, कलेक्टर को दी गई जानकारी
बीज नियंत्रण आदेश, उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी अधिनियम के उल्लंघन के आधार पर अन्नदाता एग्रो एजेंसी, शिवशक्ति खाद बीज भंडार, जेपी खाद बीज एजेंसी एवं जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के गोदामों को सीज किया गया है। जिला कलेक्टर को कार्रवाई की सूचना दी गई है तथा बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।