श्रीडूंगरगढ़ में चारागाह भूमि पर सिर्फ 25 प्रकरण दर्ज, बाकी तहसीलों में शून्य
NEXT 10 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में करीब 2 लाख 67 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, लेकिन इनमें से केवल 1 लाख 10 हजार किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री करवाई है। जिन किसानों ने रजिस्ट्री नहीं करवाई है, उन्हें 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

कलेक्टर ने चारागाह और गोचर भूमि पर अतिक्रमण मामलों को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि जिले में केवल कोलायत में 186, श्रीडूंगरगढ़ में 25, नोखा में 6 और लूणकरणसर में 1 प्रकरण दर्ज हुआ है। बाकी तहसीलों में अब तक एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। कलेक्टर ने कहा कि यह स्थिति गंभीर है और सभी तहसीलों में ऐसे प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।