पीड़िता बोली – “लोकलाज के डर से चुप रही“
NEXT 19 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की एक 27 वर्षीय विवाहिता ने पति, ससुर और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2015 में बाबूलाल निवासी बाना के साथ हुआ था। विवाह के समय पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया, जिसमें सोने-चांदी के गहनों से लेकर फर्नीचर, घरेलू सामान और ₹21,000 नगद तक शामिल थे।
शादी के बाद से ही पति बाबूलाल, ससुर हरजीराम कम दहेज का ताना देकर ₹5 लाख और बाइक की मांग करने लगे। प्रार्थिनी का आरोप है कि दहेज न लाने पर उसे कई बार भूखा रखा गया, पीटा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
ससुर ने बनाए शारीरिक संबंध, देता रहा जान से मारने की धमकी
प्रार्थिनी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसके ससुर हरजीराम की उस पर बुरी नजर थी। पिछले 7 वर्षों से वह जबरदस्ती खोटा काम करता रहा और जान से मारने की धमकियां देता रहा। “मैंने लोकलाज और बच्चों की खातिर किसी से कुछ नहीं कहा” प्रार्थिनी ने रिपोर्ट में कहा।
बच्चों को छीन कर निकाला घर से, गहने भी छीन लिए
करीब एक महीने पहले पति और ससुर ने प्रार्थिनी के साथ मारपीट की, उसके गहने उतरवा लिए और उसे तीनों बच्चों से अलग कर घर से निकाल दिया। बच्चे नाबालिग हैं और मां से दूर नहीं रह सकते, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी जबरदस्ती अपने पास रख लिया।
गांव में पंच-पंचायती के बाद भी नहीं माने आरोपी
पीड़िता के परिजनों ने गांव में पंच-पंचायत की, लेकिन आरोपी अपनी दहेज मांग पर अड़े रहे। यहां तक कि पीड़िता के पीहर गांव आकर भी मारपीट करने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस से अपने गहनों और बच्चों की वापसी की मांग की है।
FIR दर्ज, जांच शुरू
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।