NEXT 11 जनवरी, 2025। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पांचू थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पिता-पुत्र को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस की पहली कार्रवाई में पांचू निवासी 45 वर्षीय सुनिल कुमार पुत्र अशोक कुमार कौशिक (जाति ब्राह्मण) के कब्जे से 24 नशे के इंजेक्शन (TRAMADOL HYDROCHLORIDE) बरामद किए गए।
दूसरी कार्रवाई में अशोक कुमार कौशिक पुत्र नंदलाल (जाति ब्राह्मण) के पास से 2100 नशीली गोलियां (TRAMADOL HYDROCHLORIDE TABLETS) बरामद हुईं।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशीले पदार्थों की यह खेप कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पांचू थाना पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे नशे के कारोबार की सूचना देकर इस मुहिम में सहयोग करें।
पिता-पुत्र गिरफ्तार: नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Published on:
