साध्वी प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में हुआ आयोजन, धम्म जागरण भी रखा गया
NEXT 18 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मोमासर में साध्वी प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में 11 दिनों की उपवास की तपस्या पूर्ण करने वाली पूजा नाई पुत्री अर्जुनराम नाई का गुरुवार को तेरापंथ भवन में अभिनंदन हुआ।

महिला मंडल ने गुलाब देवी संचेती के साथ में मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की। जैन सभा से मोमासर पंचायत उप प्रशासक जुगराज संचेती ने विचार रखे। तपस्विनी के पुत्र गोविंद ने मुक्तक प्रस्तुत किया, जबकि अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन बाफना ने गीतिका सुनाई। साध्वीवृंद ने तप की महिमा का गीत प्रस्तुत किया।

साध्वी प्रमिला कुमारी ने कहा कि श्रावण-भाद्रपद में तपस्या परंपरा रही है, किंतु आसोज मास में तप करना विशेष आनंददायी होता है, क्योंकि इसी माह से नवरात्र प्रारंभ होते हैं, जो तप और साधना के पर्व माने जाते हैं।
अभिनंदन समारोह में तपस्विनी के पिता अर्जुनराम, भाई भंवरलाल व हीरालाल, पति मनोज कुमार, पुत्र गोविंद व राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में श्रावक-समाजजन मौजूद रहे।
अणुव्रत समिति, महिला मंडल व जैन सभा की ओर से तपस्विनी को साहित्य और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। रात में धम्म जागरण का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन साध्वी विज्ञप्रभा ने किया।