NEXT 5 जनवरी 2025। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमासर की महिला सरपंच सरिता देवी संचेती ने प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए रविवार को अपने क्षेत्र में नकारा ट्यूबवेल और कुओं को बंद करवाने का अभियान शुरू किया। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल द्वारा सुरक्षा समितियां बनाकर ऐसे खुले ट्यूबवेल और कुओं को बंद करवाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद सरिता संचेती ने त्वरित कार्रवाई की।

सरिता संचेती ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मासूम की मौत की खबर देखी, जो एक खुले ट्यूबवेल में गिरने के कारण हुई थी। इस घटना ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया और उपखंड अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद उन्होंने तुरंत अपने क्षेत्र में कार्रवाई शुरू कर दी।
रविवार को सरिता संचेती और उनकी टीम ने आधा दर्जन नकारा ट्यूबवेल और कुएं बंद करवाए। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऐसे खतरनाक स्थानों की जानकारी साझा करें, ताकि इन्हें जल्द से जल्द बंद करवाया जा सके।
इस दौरान बाबूलाल गर्ग ने बताया कि नकारा ट्यूबवेल बंद करने के लिए लोहे की जालियां और प्लेटें तैयार करवाईं, जिन्हें वेल्डिंग के जरिए परमानेंट बंद किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इन्हें कोई खोल न सके। इस अभियान में बाबू लाल गर्ग, रणजीत खटीक, बाबूलाल सहू और पापु राम लुहार सक्रिय रूप से शामिल रहे।