NEXT 20 जनवरी, 2025। प्रदेशभर के करीब 25 लाख छात्रों को इस साल भी पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर देनी होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने जानकारी दी कि सरकारी, निजी, संस्कृत, मूक-बधिर, अंध विद्यालय और मदरसों के सभी छात्रों को इन परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य है। पांचवीं कक्षा की परीक्षा को “प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर परीक्षा” और आठवीं की परीक्षा को “प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा” का नाम दिया गया है।
स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी
स्कूल प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया गया है कि वे शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल के सभी पात्र छात्रों के आवेदन समय पर जमा करवाएं। पोर्टल पर “पांचवीं और आठवीं एग्जाम” टैब के माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है।
आरटीई में बदलाव का असर
राज्य सरकार ने पिछले साल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत आठवीं तक के छात्रों को फेल करने का प्रावधान लागू किया था। हालांकि, पांचवीं कक्षा के छात्रों को फेल करने का प्रावधान अब तक लागू नहीं किया गया है। अगर परीक्षा से पहले राज्य सरकार इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करती है, तो कम अंकों वाले पांचवीं के छात्रों को भी फेल किया जा सकता है।
5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरने शुरू हुए, लास्ट डेट 5 फरवरी

Published on:
